उत्पादन

अतुल राजस्थान डेट पाम्स लि. (एआरडीपी) की टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला चोपासानी, जोधपुर में स्थित है, जो भारत के राजस्थान में थार रेगिस्तान के समीप बसा एक ऐतिहासिक शहर है।

एआरडीपी के पास खजूर के पौधों के लिए एक अत्याधुनिक टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला है और इसके स्थल पर लगभग 15 एकड़ का उत्पादन संयंत्र है। ऑटोमेटेड ग्रीनहाउस, छायादार घर और ट्रायल प्लांटेशन जैसी आधुनिक हार्डनिंग यूनिट्स इस संयंत्र का हिस्सा हैं।

इस प्रयोगशाला भवन और साथ ही तमाम बुनियादी सुविधाओं को डेट पाम रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट (डीपीआरडीयू), यूएई यूनिवर्सिटी (यूएईयू), अल ऐन, संयुक्त अरब अमीरात की डेट पाम टिश्यू कल्चर लैबोटरी (डीपीटीसीएल) की तकनीकी सलाह और मार्गदर्शन में डिजाइन और स्थापित किया गया था।

प्लांट टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला और हार्डनिंग संयंत्र को भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तहत टिश्यू कल्चर रेज़्ड प्लांट्स (एनसीएस टीसीपी) हेतु राष्ट्रीय प्रमाणन प्रणाली द्वारा मान्यता प्राप्त है।